Pradyuman Case: CBI reveal shocking facts about 11th class student | वनइंडिया हिंदी

2017-11-09 16

The CBI said the student had planned the killing but hadn't identified his target. Pradyuman, a student of Class 2, just happened to walk into the toilet and present an opportunity. Four students and a teacher reportedly told the CBI that they saw him with a knife a few days before the murder. The same weapon was found in a commode in the toilet, the CBI believes. It is not clear why the school didn't act and haul up the student for carrying a weapon. CBI also revealed many shocking facts about Pradyuman's suspect. Know more in this video.

रायन इंटरनैशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड में जिस दिन स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सीबीआई ने जो ख़ुलासा किया है उसने हर किसी को हैरान कर दिया है. प्रद्युम्न हत्या के मामले में सीबीआई ने ख़ुलासा किया कि प्रद्युम्न की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी स्कूल के कक्षा 11वीं के एक छात्र ने की है. सीबीआई अधिकारी ने ख़ुलासा करते हुए बताया कि आरोपी 11वीं के स्टूडेंट ने प्रद्युम्न को कोई जरूरी बात बताने का लालच देकर बाथरूम के अंदर बुलाया और कुछ सेकंड्स के अंदर उसका गला रेत दिया। अधिकारी ने कहा, 'किसी न किसी को तो उस दिन मरना था। जानें क्या है पूरी ख़बर.